



बच्चों द्वारा 26 को समाज को जागरूक किया जाएगा
बाबा न्यूज
आगरा। द लर्निंग किंगडम क्रेयॉन्स विद्यालय सात मॉडल टाऊन में एक किडस शो का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डायरेक्टर कुलबीर कौर ने बताया 26 फरवरी को दोपहर दो बजे से किड्स शो का आयोजन किया जाएगा। इस शो में निर्णायक ज्यूडिशल गीता दत्त प्रधानाचार्य क्वीन मैरी पब्लिक स्कूल एवं वंदना गोयल प्रधानाचार्य आर डी पब्लिक स्कूल होंगी। बच्चों द्वारा समाज को जागरूक किया जाएगा कि हमें पोस्टिक आहार लेना चाहिए। बच्चों का स्टेज फोबिया हटाने का यह एक उचित प्रयास है। बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए हर बच्चे को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्योती ओबरॉय, कुमारी अंजुमन, कुमारी रिमशा मलिक, कुमारी नंदिनी, समज्वसेवी श्याम भोजवानी ,अमरजीत सिंह भसीन की उपस्थिति रहे।