



बाबा न्यूज
आगरा। सतगुरु स्वामी टेऊँराम साहिब के आश्रम में 29 वे वार्षिकोत्सव में 35 बच्चों ने सामूहिक जनेऊ संस्कार कराया।
इस अवसर पर सिंधी समाज के पुरोहितो पंडित भूपेंद्र शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, पंडित मुरलीधर शर्मा, पंडित भारत शर्मा,पंडित विकास महाराज, पंडित हीरा महाराज, पंडित विक्रम शर्मा ,पंडित जितेंद्र शर्मा ने हवन यज्ञ, पूजा अर्चना पल्लव के साथ जनेऊ संस्कार की रस्म पूरी करायी। सभी बच्चो के परिवार वालो ने झुमते नाचते साई के दरबार मे अपनी खुशी का इजहार किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में जयपुर से आए स्वामी भगत प्रकाश की अध्यक्षता में गुरु महाराज ने आशीर्वाद के रूप में सभी बच्चो के गले मे पाखर (शॉल) पहनकर सभी को आशीष वचन दिया। पंडित भूपेंद्र महाराज ने बताया कि जनेऊ संस्कार हमारे सनातन धर्म का मुख्य स्तंभ है पंडित विकास महाराज ने बताया सनातन धर्म में सोलह संस्कार में प्रमुख संस्कार यगोपवित संस्कार होता है। पंडित दीपक महाराज ने बताया यशोपवित्त के धारण करने से हमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश का आशीर्वाद एवं विद्या शक्ति वेद बल मिलता है।
स्वामी दरबार की मुख्य सेविका भगवंती साजनानी ने सभी को इस आयोजन की बधाइयां दी। सर्वप्रथम प्रभात फेरी, पोशाक पहरन, जनेऊ संस्कार हुआ। तत्पश्चात पाठ साहिब का भोग का आयोजन हुआ।
सेवा में निर्मला लालवानी,चांदनी भोजवानी,पूजा लालवानी,सीमा मेठानी, इंदु मोहनानी, रेखा संगतानी, भावना लालवानी, जानकी छखानी,नीलू पानवानी, जानवी भोजवानी, गायत्री टेकवानी, पूजा साजनानी, लक्ष्मी मेठानी,भावना भक्तानी, निशा आसवानी, वंदना सजनानी,कशीश, भारती, गंगा टीकम, तुलसा, मंजू ,सुनीता, चंद्रा, मनीषा आदि का सहयोग रहा ।