



सुरेश बघेल/ बाबा न्यूज
एत्मादपुर (आगरा)। तहसील मुख्यालय के ब्लाक कार्यालय पर 35 नवयुगलों को सरकारी सौगात के रूप में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ मिलने पर उनके चेहरे चमक उठे। मंच पर वरमाला पहनाने के बाद वरिष्ठजनों के शुभाशीष के साथ सभी को तोहफा के रूप में गृहस्थी का सामान भी मिला।
रविवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्र के 35 जोड़ों में स्वजनों के साथ आए वर-वधु ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर दांपत्यजीवन में प्रवेश किया। इनमें एक जोड़ा मुस्लिम भी था। समारोह में क्षेत्रीय विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने विवाह बंधन में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश कुमार सुमन, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) रामेन्द्र सिंह, लेखाकार रमाकांत शर्मा, प्रेमसिंह, प्रधान तमाचगढ़ दिनेश सिंह बघेल, भूदेव सिंह बरहन, सुनील कुमार सिंह रसूलपुर आदि मौजूद थे।