



बाबा न्यूज
मुंबई। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को हुआ था। 42 वर्षीय एक्ट्रेस ने मॉडलिंग के बाद टीवी की दुनिया से अपनी शुरूआत की थी। श्वेता सबसे पहले साल 2000 में शो ‘आने वाला पल’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘कलीरें’, ‘कर्म’ और ‘कहीं किसी रोज’ जैसे शोज किए.साल 2001 में श्वेता तिवारी को टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ करने का मौका मिला। एकता कपूर के इस शो में वे ‘प्रेरणा’ के किरदार में नजर आईं। अनुराग बसु और प्रेरणा की लव स्टोरी को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया। ‘कसौटी जिंदगी की’ ने हर घर में श्वेता तिवारी को फेमस कर दिया। उनकी बड़ी बड़ी आंखें और प्यारी सी स्माइल ने सभी को अपना बना लिया। श्वेता साल 2008 तक इस शो का हिस्सा रहीं और टीवी जगत में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं। एक्ट्रेस के तौर पर श्वेता ने अपने आप को काफी इम्प्रूव किया। उनकी एक्टिंग हर किरदार में जान डाल देती थी। श्वेता इसके बाद रियलिटी शोज ‘झलक दिखला जा’, ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज में अपना अलग रूप दिखाया.’परवरिश’, ‘बेगूसराय’ और ‘मेरे डैड की दुल्हन’ जैसे शोज श्वेता तिवारी ने अपनी दूसरी पारी में किए और एक्ट्रेस के तौर पर वे और परिपक्व नजर आईं। इसके साथ ही उनकी पर्सनैलिटी में भी काफी बदलाव देखने को मिला। श्वेता पहले से और ज्यादा सुंदर दिखने लगीं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई।