



अक्षय मैन ऑफ़ द मैच , राघव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और अर्पित सर्वश्रेष्ठ बॉलर के रूप में पुरस्कृत
कृष्णा इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट की महिलाओं ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
बाबा न्यूज
आगरा। कृष्णा इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट, शास्त्रीपुरम में कृष्णा इंद्रप्रस्थ होली मिलन क्रिकेट लीग मैच संपन्न हुआ। इसमें अपार्टमेंट के तीन टीमों ने भाग लिया । रोहित के नेतृत्व में बी टीम विजेता और सुमित प्रकाश के नेतृत्व में ए टीम उपविजेता रही । मैच का उद्घाटन सोसायटी के अध्यक्ष शशि कांत पांडेय और सरंक्षक एस एस सिकरवार ने किया।
अपार्टमेंट की महिलाओं ने भी इस मैच का भरपूर आनंद उठाया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीमों का हौसला बढ़ाया । पूरे मैच के दौरान सौ से अधिक क्रिकेट प्रेमी निवासियों की मौजूदगी रही और उन्होंने इसमें सक्रिय सहभागिता की ।
मैच के अंपायर नरेश और भरत रहे । क्रिकेट मैच की शानदार कमेंट्री भी रोहित एवं विजय ने किया ।
मैच समाप्त होने पर अध्यक्ष शशि कांत पांडेय ने विजेताओं को ट्रॉफ़ी और पुरस्कार वितरित किए । मैच में अक्षय मैन ऑफ़ द मैच , राघव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और अर्पित सर्वश्रेष्ठ बॉलर के रूप में पुरस्कृत हुए।
खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए होते रहेंगे आयोजन : प्रोफेसर शशिकांत
सोसायटी के अध्यक्ष आगरा कॉलेज के एसोसियेट प्रोफ़ेसर शशिकांत ने कहा कि आगे भी निवासियों की विभिन्न खेलों में प्रतिभा को ध्यान में रख खेल के आयोजन किए जाएँगे और सोसायटी द्वारा इसमें निवासियों का भरपूर सहयोग किया जायेगा । इसी दौरान अपार्टमेंट की महिलाओं ने भी अपने टीम गठन एवं मैच आयोजन की इच्छा जताई जिसे उनके प्रयास को मूर्त रूप प्रदान किया जायेगा । सभी उपस्थित निवासियों ने न सिर्फ़ इस मैच का लुत्फ़ उठाया बल्कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की वचनबद्धता दोहराई गई । कार्यक्रम के आयोजन में सुमित , अमित, वंशी , योगेनदर , रोहित का योगदान सराहनीय रहा ।