



आज होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
18 और 19 मार्च को डाले जाएंगे वोट, दावेदार सक्रिय
सुरेश बघेल/ बाबा न्यूज
एत्मादपुर (आगरा)। गांव की साधन सहकारी समितियों के प्रबंध कमेटी के सभापति, उपसभापति एवं सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। रविवार को समितियों पर मतदाता सूचियों के निरीक्षण के लिए वोटरों की भीड़ जुटी रही। आज मतदाता सूचियों का अंतिम (फाइनल) प्रकाशन होगा।
तहसील के ब्लाक खंदौली क्षेत्र की साधन सहकारी समिति भागूपुर के सचिव बृजमोहन यादव ने बताया कि उनके पास कोई आपत्ति नहीं आई है। एत्मादपुर ब्लाक की साधन सहकारी समिति धरैरा के चुनाव अधिकारी (सहायक विकास अधिकारी कृषि, खंदौली) श्याम सिंह सिसौदिया और सचिव कृष्ण गोपाल ने बताया कि सहकारी समिति चुनाव की प्रक्रिया के पहले और दूसरे दिन को वोटर लिस्ट के अवलोकन का समय था। सोमवार को वोटरों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। सदस्य (डायरेक्टर) पदों के लिए 14 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। मतदान 18 मार्च को होगा। इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित होंगे। इसके बाद निर्वाचित डायरेक्टर सभापति और उपसभापति का चुनाव करेंगे। यह प्रक्रिया 19 मार्च को पूरी होगी।
मतदाता सूची से नाम गायब
होने पर बिफर पड़े छोटेलाल
एत्मादपुर। साधन सहकारी समिति धरैरा पर वोटर लिस्ट में नाम देखने आए छोटेलाल लिस्ट चस्पा न होने पर बिफर पड़े। उन्हें शांत कर जब सूची देखने को दी गई तो उनका नाम गायब मिला। जबकि वह पिछले चुनावों में वोट डालते रहे हैं। इस तरह की शिकायत उनके अलावा अन्य काश्तकारों ने भी दर्ज कराईं हैं।