



अंकुर तिवारी/ बाबा न्यूज
पिनाहट । ब्लॉक पिनाहट की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत विप्रावली के युवा और तेजतर्रार प्रधान एवं संगठन के ब्लाक अध्यक्ष देवानंद परिहार को शासन स्तर से उत्तर प्रदेश पंचायत सामान्य लाभ निधि की परामर्श समिति का सदस्य बनाया गया। इसे लेकर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
पिनाहट ब्लॉक की बड़ी ग्राम पंचायत विप्रावली के जनपद के कम उम्र के युवा प्रधान देवानंद परिहार लगातार पूर्व से ही समाज सेवा कार्यों को करते चले आ रहे हैं। चाहे वह हक की लड़ाई हो या गरीब की वह अक्सर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर उनसे गरीबों के लिए विकास संबंधी एवं उत्कृष्ट कार्यो को करते रहते हैं। ग्राम पंचायत में लगातार वह विकास कार्य करा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव पर सबसे बड़ी तिरंगा एक 251 मीटर की तिरंगा यात्रा निकाली एवं अपनी ग्राम पंचायत में सर्वाधिक बाल पेंटिंग कराई। प्रधान ने अपने कार्यकाल के पांच बर्ष का मानदेय ग्राम पंचायत के निशुल्क पुस्तकालय एवं पौधारोपण के लिये दान कर दिया। ग्राम प्रधान के उत्कृष्ट कार्यो एवं समाज सेवा इन सब कार्यो की शासन स्तर पर समीक्षा के बाद शासन द्वारा उत्तर प्रदेश पंचायत सामान्य लाभ निधि मे परामर्श समिति मे राज्य सरकार द्वारा नामित किया गया। आगरा पंचायत राज अधिकारी द्वारा पत्र जारी कर यह सूचना सार्वजनिक की गयी। यह जानकारी प्रधान देवानंद परिहार द्वारा दी गयी। उनका कहना था कि समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे। नई जिम्मेदारी मिली है उसका भी सही से निर्वाहन करेंगे। वही प्रधान के पंचायत परामर्श समिति के सदस्य बनने पर क्षेत्र लोगों ने बधाइयां विधि हैं।