



लोगों से समय से बिल जमा करने की अपील की
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। कस्बे में विद्युत विभाग की ओर से रोजाना बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है। बकाया वसूली अभियान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अधीक्षण अभियंता जटा शंकर मिश्रा, विष्णु शर्मा कार्यकारी सहायक ने बकाया उपभोक्ताओं से स्थानीय अधिकारियों के साथ स्वयं उपभोक्ता के घर जाकर बिल जमा करने की अपील की और पूर्व में काटे गए संयोजन भी टीम के साथ जाकर चेक किए। सभी संयोजन मौके पर कटे मिलने पर सभी कर्मियों की सराहना की। इसके साथ जोश से आगे भी काम करने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद पुन: प्रबंध निदेशक डीवीवीएनएल के द्वारा अलग टीम भेजी गई। इसका संचालन जितेन्द्र पाल सिंह सहायक अभियंता रेड्स ने किया। टीम द्वारा पुन: देर शाम तक कटे संयोजन न केवल चेक किए अपितु उनसे बिल जमा करने की अपील की। मौके पर ही आठ उपभोक्ताओं ने अपने अपने बिल जमा किए और सभी के संयोजन मौके पर ही पुन: संयोजित करवाए गए । दोनों ही जांच टीम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में सभी कर्मचारी कार्य करते हुए मिलने पर दोनों टीम पूर्ण संतुष्ट नजर आयीं। इस दौरान संयोजन चेक करने हेतु खंड कार्यालय से अधिशाषी अभियंता आलोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में विकास सिंह राठौर उपखण्ड अधिकारी, नितेश कुमार अवर अभियंता के साथ मोहन सिंह,नरेंद्र कुमार तकनीशियन व संविदाकर्मियों में भानु प्रताप सिंह,धर्मेंद्र,गौरव,श्याम लाल,सौना,शरीफ,सुनहरी,प्रदीप आदि मौजूद रहे।