



एफएच मेडिकल की छात्रा हुमा जाफर अभी कर रही हैइंटरर्नशिप
गणित में कमजोर होने के कारण जीव विज्ञान को लिया था
बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. बीआर अंबेडकर विवि के दीक्षान्त समारोह में सर्वाधिक मेडल एफएच मेडिकल कॉलेज की छात्रा हुमा जाफर को दिये जाएंगे। पटना की मेधावी छात्रा को कुल 12 पदक मिलेंगे। इसमें 11 स्वर्ण पदक और एक सिल्वर पदक है। एफएच मेडिकल की छात्रा हुमा जाफर अभी इंटरर्नशिप कर रही है। 13 अप्रैल को आयोजित अविवि के 88 वें दीक्षांत समारोह में पदक दिये जाएंगे। पटना की निवासी हुमा के पिता दीवान जाफर बिहार में स्टेट माइनारिटीज फाइनेंसियल कारपोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर है। वहीं उनकी मां सबीना खान गृहणी है। हुना अपने परिवार में पहली लड़की है जो मेडिकल के क्षेत्र में आयी है। हुमा इस समय वर्तमान में रेडियोलॉजी में पीजी करने की तैयारी कर रही है। हुमा का एक भाई और एक बहन भी है। हुमा ने बताया कि एमबीबीएस में सफलता के पीछे सही दिशा में तैयारी करना है। यह पड़ाई पूरी तरह से अलग है। उन्होेंने बताया कि एमबीबीएस की परीक्षा में तैयारी करने के लिए सबसे पहले पढ़ाई के दौरान हाईलाइटर पर ध्यान देना जरुरी है। हर पेपर के नोटस बनाने चाहिए। नोटस इस तरह से बनाये जाने चाहिए, जिससे उसे आसानी से समझा जा सके। डायग्राम और पर्ल चार्ट के बारे में सीखें । प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षक को अपना कॉन्सेप्ट क्लीयर कर दें। उन्होेंने बताया कि गणित में कमजोर होने के कारण जीवन विज्ञान का चयन किया था। जीव विज्ञान को जब पढ़ना आरंभ किया तो वह बहुत ही आसान सा लगा। हुमा की इच्छा है कि उनके माता-पिता दीक्षांत समारोह में अवश्य आएं।
अविवि प्रशासन ने 146 मेडल की सूची जारी की
अविवि प्रशासन ने दीक्षांत समारोह में दिये जाने वाले मेडल की सूची जारी कर दी है। इसमें आपत्ति दर्ज कराने वालों को 31 मार्च तक का समय दिया गया है। अविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि आपत्ति का निस्तारण होने के बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी।