



सुरेश बघेल/ बाबा न्यूज
एत्मादपुर (आगरा)। तहसील की यमुना किनारे स्थित ग्राम पंचायत रायपुर के मजरा नगला खरगा में हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटने से गरीब किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आसपास खेतों में फसल काट रहे ग्रामीणों ने दौड़कर मिट्टी की सहायता से आग पर काबू पाया।
नगला खरगा निवासी हरीप्रसाद जाटव का चार बीघा खेत बटाई पर लेकर गांव के गरीब बनवारी लाल जाटव पुत्र निन्नूराम ने गेहूं की फसल बोई थी। मंगलवार की दोपहर एक बजे करीब पूरा परिवार फसल काटने में लगा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार बोल्ट की बिजली की लाइन का तार ट्रांसफर से टूटकर खेत में गिर पड़ा। तारों में हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारी ने किसान की सूखी फसल में आग लगा दी। यह देख सभी में हड़कंप मच गया। आसपास के खेतों में फसल काट रहे ग्रामीण दौड़कर आए और पेड़ों की टहनियों से मार-मारकर आग बुझाने लगे। कुछ ने पड़ोस में जुते पड़े खेत से मिट्टी उलीची तब कहीं आग काबू में आई। बिजली के तारों से लगी आग मे फसल जलने से किसान का काफी नुकसान हुआ है। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विशम्भर सिंह ठेकेदार, भागूपुर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष एवरन सिंह चौहान और भाजपा नेता टीकम सिंह तोमर ने प्रभावित किसान को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।