



प्रतिभाशाली बच्चों को बांटे शील्ड व प्रमाण पत्र
विनोद अग्रवाल/बाबा न्यूज
सौंख। कस्बा के महर्षि दयानंद बाल विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभाशाली बच्चों का शील्ड और प्रमाण पत्र से नवाजा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सराफा कमेटी के अध्यक्ष रोहिताश्व वर्मा व समाजसेविका बीना वर्मा ने संयुक्त रूप से करते हुए प्रतिभाशाली छात्रा अनिका वर्मा को स्कूल बैग, शील्ड और पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व शिक्षक मंगीलाल वर्मा, समाजसेवी अनिल कुमार, अमन वर्मा, प्रशांत वर्मा, प्रधानाचार्य महेश शर्मा, माधुरी वर्मा, नूतन पालीवाल, शिवानी पाराशर, कृष्णा शर्मा, दिपाली शिंदे, रश्मि सैन, मुस्कान यदुवंशी, कविता, पिंकी आदि उपस्थित थे।
बच्चों के हाथों में रहती है देश की बागडोरः देवेंद्र सिंह
सौंख। प्राथमिक विद्यायल नगला भूचन में सर्वशिक्षा अभियान के तहत उत्कर्ष छात्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रत्येक कक्षा के टाॅपर को शील्ड व परीक्षाफल प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। शुभारंभ प्रधान डा.देवेंद्र सिंह ने बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित कर किया। डा.देवेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों के हाथ में देश की बागडोर है। सरकारी स्कूलों में पढ कर उच्च पदों पर रहकर देश की सेवा कर रहे है। और समाज में अपनी भूमिका निभा रहे है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा, वर्षा कलान, चंचल चाहर, दिव्या यादव, थान सिंह, रमेश पांडव, ममता, सुधारानी, साबिर अली आदि उपस्थित थे।
——————————