



यमुना आरती आयोजन समिति ने किया सुन्दरकाण्ड पाठ
बाबा न्यूज
आगरा। बल्केश्वर स्थित पार्वती घाट पर यमुना आरती आयोजन समिति ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन किया गया। जिसके बाद वैदिक जागरण पार्टी के सदस्यों का श्रीफल व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम से पहले व्यासपीठ का पूजन किया गया। सुंदरकांड मंडली ने गणेश वंदना, नारायण वंदन की प्रस्तुति देकर समां बांध लिया। सुंदरकाण्ड पाठ के पश्चात श्रोताओं द्वारा दो भजन सुनने का व्यासपीठ से आग्रह किया गया। जिस पर टीम ने दो भजन “मत कर माया को अहंकार मेरे सावले सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहा पर नही है प्रस्तुत किया । श्रोताओं ने मनमोहक भजनों का झूमते हुए आनंद लिया। अंत में बालाजी और यमुना मैया की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष हर्षदत्त शर्मा, संस्थापिका नीतू शर्मा, रिंकू वर्मा,अमित सिंघल, धीरू गोयल,यष अग्रवाल, तरूण वर्मा,महेश नारायण सक्सेना, रितेश अग्रवाल, कशिश नैनानी, राखी अग्रवाल, रेनू गुप्ता,
साधना वर्मा, बबिता श्रीवास्तव, सारिका गर्ग, श्वेता अग्रवाल, हर्षा धवन, भावना सिंह, अंजलि शर्मा, प्रियंका वर्मा, इशिता गुप्ता आदि मौजूद रहे।