



बाबा न्यूज़
आगरा। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक विशेष सोच रखने वाली संस्था मदर के. ड़ी स्कूल में देश के संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर मदर के. डी. स्कूल के संचालक निरंजन सिंह चाहर ने बच्चों को बाबा साहब के बारे में बताया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। और शिक्षा प्राप्ति के इस कठिन समय में बच्चों में राष्ट्रीय त्यौहारों के प्रति जोश व कार्यशीलता पहले जैसे ही नजर आई। बच्चों की ओर से पेश की गई स्पीच द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर की ओर से संविधान निर्माण करने के लिए की गई उपलब्धियों की चर्चा की गई। स्कूल प्रबंधक मिस्टर कपिल चाहर व स्कूल प्रिसिपल जितेंद्र ने बच्चों के इस वर्ष की परीक्षाफल की प्रशंसा करते हुए डा. भीमराव अंबेडकर की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस मौके पर श्रीमती आशा, श्रीमती अंजु , छाया, रचना, नीरू, अंजली, खुशबू, नेहा, रितु, रूबी, अर्जुन चाहर, प्रभात चाहर, अजय चाहर समस्त विधालय स्टाफ़ उपस्थित रहा।