



अमन व चैन का प्रतीक है ईद उल फितर का त्योहार : डॉ. सुशील गुप्ता
बाबा न्यूज़
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में *ईद उल फितर* के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया l प्रार्थना सभा का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा के इस्तकबाल से हुआ। तत्पश्चात अक्षिता व इफ़्तिकार ने सभी को इस्लामिक दुआ व उसका अर्थ समझाया। एक लघु नाटिका द्वारा फिनिक्स सदन के छात्रों द्वारा ईद-उल-फितर के महत्व से सभी को रूबरू कराया । महक व अनिष्का के द्वारा रमज़ान के पवित्र माह व ईद की उपयोगिता समझाई गई। इस अवसर पर छात्रों द्वारा किए आकर्षक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह त्योहार अमन व चैन का प्रतीक है। हमें इसकी गरिमा को बनाए रखते हुए इस्लाम धर्म की सीखों का अनुपालन करना चाहिए। प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी को ईद की शुभकामनाएँ दीं।
प्रार्थना सभा का संचालन फिनिक्स सदन की शिक्षिकाओं के कुशल निर्देशन में कक्षा बारह की छात्रा सुहानी द्वारा किया गया। अंत में कक्षा बारह की छात्रा सानवी ने समस्त उपस्थितजन का आभार व्यक्त किया l