



महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के नेता हाजी साबिर कुरेशी की पत्नी गुड्डू हज्जन चुनाव मैदान में हैं। दरी व्यवसाई व पर्यटन क्षेत्र से जुड़े होने के नाते फतेहपुर सीकरी के पूर्ण विकास का विजन मतदाताओं के सामने रख रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मूलभूत सहित सभी समाज के लोग व्यापारी परिवार के नाते काफी उत्साह से समर्थन कर रहे हैं। मोहल्ला नयावास वाटर वर्क्स इस्लाम गंज फतेहपुर सीकरी मुख्य बाजार तेरा गेट चूड़ी बाजार मंडी तिल शिवपुरी सहित सभी वार्डों में डोर टू डोर प्रचार करने निकले हैं। उनके साथ पूर्व सभासद सपा नेता रमजान उस्मानी, वकार कुरेशी, मोहम्मद मुबीन वकील, अहमद कुरेशी, डॉक्टर मुस्तकीम कुरेशी, आबिद कुरैशी, फैयाज, रमन बघेल, अरबाज खान, भूरा खान, रमेश कुशवाहा, नितिन अग्रवाल, मोहसिन खान, राजा शेर सिंह, शिवपुरी से रमेश, दीना, भगवान सिंह, प्रमोद मौजूद रहे। हाजी साबिर के चुनाव में भाई जाकिर कुरैशी द्वारा भी काफी घर जा जाकर वोट मांगे। चुनाव में पूर्व चेयरमैन बदरुद्दीन कुरैशी भाई असलम द्वारा सभी जाति धर्म के लोगों से मतदान कर चुनाव चिन्ह साइकिल को विजई बनाने का निवेदन किया है।