



बाबा न्यूज
>
आगरा। द इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर टूरिज्म गिल्ड द्वारा आयोजित रजत मेमोरियल क्रिकेट पर होटल ग्रांड मरक्यूर ने ताज कन्वेंशन एंड होटल को 24 रनों से हरा दिया । मैच के मुख्य अतिथि केके शर्मा रहे । पहले खेलते हुए होटल ग्रांड मरक्यूर ने निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए । रनों का पीछा करते हुए ताज कन्वेंशन एंड होटल की पूरी टीम 119 रनों पर आउट हो गयी । अनिल पचौरी होटल ग्रांड मरक्यूर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन 37 रन और 3 विकेट के चलते सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया । होटल ताज कन्वेंशन के पंकज को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया । आज का मैच होटल ओबरॉय ग्रुप और होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट के बीच होगा ।