



महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुरसीकरी। कस्बे के ग्राम दूरा में धर्मिक संगीत एवं भजनों की धुन के साथ कलश यात्रा निकाली। यात्रा में भक्तों ने नगर भ्रमण किया। इसके बाद भागवत कथा का शुभारंभ कराया। कलश यात्रा का रास्ते में जगह लोगों ने स्वागत किया। कलश यात्रा ओम वाटिका से प्रारम्भ होकर गांव में स्थित गर्ग मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर, बुर्ज बाबा मंदिर, गंगा महारानी मंदिर, आदि मंदिरों की परिक्रमा करते हुए पुन: ओम वाटिका पर पहुँची। परिक्षित राजेन्द्र प्रसाद गर्ग व शंकुतला देवी ने पवित्र धर्मिक कथा की पुस्तक को सिर पर रखकर कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया। भागवत कथा में अमृत रूपी वाणी की वर्षा पंडित ब्रजेश भारद्वाज के मुखार बिंदु से 17 मई दिन बुधवार तक , एक बजे से शाम 6बजे तक होती रहेंगी। इस अवसर पर नेमीचंद गर्ग,सोहन गर्ग,हरेश गर्ग, विनोद गर्ग, हरि गर्ग, विपिन अग्रवाल, वासुदेव गर्ग,अजय गर्ग, संजय गर्ग,बॉबी गर्ग, तुलाराम कहरवार,डॉ भूरी सिंह,ओमप्रकाश आर्य,पप्पू गर्ग, टीकम गर्ग,अभिषेक गर्ग,गौरव गर्ग, जीतू गर्ग,वंश गर्ग,अरुण अग्रवाल, संतोष गर्ग,प्रदीप गर्ग,राहुल गर्ग, आदि लोग उपस्थित हुए।