



बाबा न्यूज
आगरा। ललित कला संस्थान, संस्कृति भवन, आगरा विश्वविद्यालय में संचालित तीन दिवसीय क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस पर वरिष्ठ कला कलाकार प्रो. शिवेंद्र सिंह ने भूदृश्य चित्रण का प्रदर्शन कर व्याख्यान दिया। व्याख्यान में कलाकार के परिप्रेक्ष्य से भौतिक जगत के अवलोकन पर प्रोफ शिवेंद्र सिंह ने अपने विचार रखे। भूदृश्य चित्रण का प्रदर्शन करते समय प्रो शिवेंद्र सिंह ने अपनी शायरी से व्याख्यान में सभी का मन मोह लिया। प्रदर्शनी के दूसरे दिन कार्यक्रम अध्यक्ष एवं निदेशक ललित कला संस्थान प्रो. संजय चौधरी, कार्यक्रम संयोजिका प्रो. साधना सिंह के निर्देशन में भव्य प्रदर्शन का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में प्रो. सरोज भार्गव, प्रो. अश्वनी शर्मा, डॉ. नीलम की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही ललित कला संस्थान के शिक्षक डॉ. शार्दूल मिश्रा, डॉ. ममता बंसल, डॉ. अरविन्द कुमार राजपूत, डॉ. मनोज कुमार, पंडित देवाशीष गांगुली, गणेश कुशवाहा, डॉ. अल्का शर्मा व डॉ. शीतल शर्मा दीपक कुलश्रेष्ठ के अलावा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ।