



बाबा न्यूज
आगरा। हर वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर सूर्यपुत्र और न्याय के कारक भगवान शनि की जयंती मनाई जाती है। इस साल 19 मई 2023 को शनि जयंती है। ज्योतिशास्त्र में शनि ग्रह का खास महत्व होता है। सभी नौ ग्रहों में शनि सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं और इन्हे क्रूर ग्रह माना जाता है। शनिदेव व्यक्तियों को उनके द्वारा किए गए कर्मों के अनुसार ही शुभ या अशुभ फल प्रदान करते हैं।
ज्योतिषाचार्य और रत्न विशेषज्ञ सैयद इमरान ने बताया कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार के जिन जातकों की कुंडली में शनि की छाया अशुभ होती है या फिर कुंडली में तिरछी द्दष्टि पड़ती है उन्हें कई तरह की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है। शनिदेव किसी एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं फिर इसके बाद दूसरी राशि की यात्रा शुरू करते हैं।
इस साल शनि जयंती बहुत ही खास है। ग्रहों की चाल के लिहाज से शनि जयंती के दिन कई तरह के दुर्लभ और शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा शनि जयंती पर कुछ राशियों के ऊपर शनिदेव की विशेष कृपा रहेगी।
शोभन योग शाम तक रहेगा
ज्योतिषाचार्य और रत्न विशेषज्ञ सैयद इमरान ने बताया कि अमावस्या तिथि पर शनि जयंती 19 मई को मनाई जाएगी। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार शनि जयंती पर शोभन योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र में शोभन योग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है। पंचाग गणना के मुताबिक शोभन योग शाम 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा शनि जयंती पर शनिदेव स्वंय की राशि कुंभ में रहते हुए शश राजयोग का निर्माण करेंगे। वहीं मेष राशि में गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग बनेगा। इन्हीं योगों के निर्माण से इस बार की शनि जयंती बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाली है।
इन राशियों पर रहेगी विशेष कृपा
मेष : शनिदेव एकादश भाव यानी कुंडली के पहल भाव में विराजमान हैं। इस राशि के जातकों को अच्छा मुनाफा देने का काम करेगा। शनि देव की कृपा से इस समय व्यापार में मुनाफे की स्थिति वहीं मित्रों से सहयोग के योग दिखाई दे रहे हैं। शोध कार्य में लगे हुए जातक इस समय अच्छा परिणाम देने में समर्थ होंगे। बैंकिंग और मशीन के काम से जुड़े जातकों को कुछ नया करने को मिल सकता है। इस समय आपके सीनियर आपके ऊपर कृपा बनाकर रखने वाले हैं।
मिथुन : शनि जयंती मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक रहने वाली है। आपकी राशि में शनि इस समय नौवे भाव में और गुरु का गोचर एकादश भाव में हो रहा है। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। नौकरी में प्रमोशन और वेतनवृद्धि के अच्छे संकेत हैं। शनिदेव की विशेष कृपा आपके ऊपर रहने वाली होगी। भाग्य का अच्छा साथ मिलने से हर काम में सफलता मिलेगी।
सिंह: सिंह राशि के जातकों के लिए शनि जयंती और इस दिन बना योग बहुत ही लाभकारी रहेगा। गजकेसरी योग से धन लाभ की अच्छी संभावना है। आपके परिवार की खुशियों में लगातार वृद्धि होने की संभावना है। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिसे आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी।
कुंभ: आपकी राशि में शश राजयोग बन रहा है। साथ ही मेष राशि में गजकेसरी योग से शनि जयंती आपके लिए लाभकारी होगी। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होने से सभी तरह के रुके हुए काम पूरे होंगे।