



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। प्लेआॅफ में जगह की धुंधली उम्मीद बनाए रखने के लिहाज से अहम मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हरा दिया। पारी की दो गेंद बाकी रहते इस जीत के साथ राजस्थान ने लीग स्टेज के अपने सभी 14 मैचों से 14 अंक बनाकर पांचवीं पोजिशन हासिल कर ली। रॉयल्स को अब लीग में बाकी बचे मैचों के परिणाम का इंतजार करना होगा। राजस्थान की ओर से ओपनर यशस्वी जायसवाल 50 रन की पारी खेली और देवदत्त पडिक्कल 51 रन के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 73 रन की साझेदारी की। इसके बाद कैरेबियाई बिग हिटर शिमरोन हेटमायर ने रॉयल्स की लड़ाई लड़ी।
रन चेज के दौरान इंग्लिश आॅलराउंडर सैम करन और शिमरोन हेटमायर के बीच पंगा हो गया। 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर हेटमायर के खिलाफ अपील हुआ और अंपायर ने आउट करार दे दिया। सैम करन ने बल्लेबाज के पास जाकर जश्न मनाया और कुछ कहा भी। लेकिन हेटमायर ने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर का फैसला उनके पक्ष में आया। तभी दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। ओवर खत्म होने के बाद भी करन और हेटमायर में बहस हुई।
सैम करन 19वां ओवर लेकर आए। शिमरोन हेटमायर ने पहली ही गेंद पर चौका मारा। वह चौके के पोज में ही बल्ला उठाए भागते हुए नॉन स्ट्राइक एंड तक पहुंच गए। हालांकि इस बार करन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस ओवर में हेटमायर ने एक और चौका मारा लेकिन 5वीं गेंद पर करन को उनका विकेट मिल गया।
मैच के बाद शिमरोन हेटमायर इंटरव्यू देने के लिए आए। जब हेटमायर से पूछा गया कि करन ने उन्हें क्या बोला था। इसपर राजस्थान रॉयल्स के बल्ले ने हंसते हुए कहा, मैं यहां कुछ भी नहीं बता सकता हूं। उन्होंने आग कहा, यह हमेशा अच्छा होता है कि कोई मुझसे कुछ कहता है तो, कुछ ज्यादा नहीं हुआ आज। मुझे आज बैटिंग करने में मजा आया, जिससे मुझे थोड़ा और आत्मविश्वास मिला।