



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2023 में अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को बेहद रोमांचक मैच में एक रन के हराकर प्लेआॅफ में जगह पक्की की। रिंकू सिंह की एक और आतिशी पारी ने केकेआर को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया था लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। रिंकू ने 33 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाये। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 176 रन बनाए थे। केकेआर की टीम 175 रन ही बना सकी।
टीम अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिये थे लेकिन रिंकू की आक्रामक पारी के बाद भी टीम लक्ष्य से एक रन दूर रह गयी। 19वें ओवर में उन्होंने नवीन उल हक के खिलाफ 20 रन बनाए। आखिरी ओवर में यश ठाकुर के खिलाफ उनके बल्ले से 19 रन ही निकले और केकेआर मुकाबला हार गई। केकेआर की हार ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी दिल तोड़ा है। अब इन दोनों में से एक ही टीम प्लेआॅफ में पहुंच पाएगी।
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर वैभव अरोड़ा क्रीज पर थे। उन्होंने सिंगल लेकर रिंकू को स्ट्राइक दे दिया। दूसरी गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके। ओवर की तीसरी गेंद को उन्होंने लॉन्ग आॅन और डीप मिड विकेट के बीच में खेला। गेंद खिलाड़ी से काफी दूर थी। यहां उनके पास दो रन लेकर का मौका था लेकिन रिंकू भागे ही नहीं। वैभव डेंजर छोर पर थे। वह रन आउट भी हो जाते तो केकेआर को एक रन मिल जाता है। ऐसे में मैच सुपर ओवर तक जा सकता था। हालांकि हम यहां उन्हें हार का जिम्मेदार नहीं बता रहे हैं। रिंकू की जगह कोई और बल्लेबाज होता तो शायद केकेआर की हार का अंतर कहीं बड़ा होता।
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में जैसे बल्लेबाजी की है, इससे टीम इंडिया में उनकी एंट्री पक्की दिख रही है। टीम को टी20 में नंबर-5 या 6 पर ऐसा बल्लेबाज मिल गया है, जो किसी भी परिस्थिति से मैच पलट सकता है।