



घरों में ताले लगे मिले, रिश्तेदालों से ली जा रही जानकारी
बाबा न्यूज
आगरा। ताज नगरी में खुर्जा की युवती से होटल और फार्म हाउस में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में बाह के ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा नेता लाल सिंह को पुलिस जेल भेज चुकी है। अभी उसके दो साथी देव और जितेंद्र फरार हैं। पुलिस ने भदरौली स्थित आरोपियों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वहां ताले लगे हुए मिले। पुलिस उनके ठिकानों को खोज रही है। अब पुलिस उनके परिचित और रिश्तेदारों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिससे उनकी गिरफ्तारी की जा सके। दूसरी ओर युवती ने खुद को अनुसूचित जाति का बताया है। इस पर मुकदमे में एससी-एसटी एक्ट भी लगाया जा सकता है। इसके प्रमाण पत्र मांगे गए हैं। रविवार शाम को फतेहाबाद मार्ग स्थित होटल अमर यात्री निवास में खुर्जा की युवती से सामूहिक दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम दिया गया था। इसके बाद उसे कार से धक्का दे दिया गया था, जिससे वह घायल हो गई थी। युवती ने रात 11 बजे पुलिस को सूचना दी थी। मामले में बाह के ब्लाक प्रमुख लाल सिंह, उनके दोस्त पिनाहट के भदरौली निवासी देव और जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है । साथियों की तलाश की जा रही है ।