



रक्तदान पर निर्भर है थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों का जीवन
रक्तदान में शरीर के रक्त का 20वां हिस्सा करते हैं दान : सीएमओ
13वें स्थापना दिवस पर 48 सामाजिक संस्थाओं एवं 9 दुर्लभ ब्लड ग्रुप के रक्तदाताओं का किया सम्मान
महारक्तदान शिविर लगा कर किया ढाई सौ यूनिट रक्त एकत्रित
बाबा न्यूज
आगरा। प्रतिदिन मानव शरीर में पुरानी लाल रक्त कोशिकाओं (आरबीसी) का क्षय होता रहता है और प्रतिदिन नया रक्त बनता रहता है। रक्तदान के समय एक बार में 350 मिलीलीटर रक्त लिया जाता है, यह हमारे शरीर के रक्त का 20 वां हिस्सा है। यह कहना था कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन पर लोकहितम सामाजिक संस्था की ओर से लोकहितम ब्लड बैंक (चैरिटेबल) के 13वे स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव का। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आरएसएस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी, विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.प्रशांत गुप्ता, संस्था संरक्षक कान्ताप्रसाद अग्रवाल, कौशल किशोर सिंघल, डॉ. आरपी मंगल, अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, महासचिव अखिलेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया।
स्थापना दिवस समारोह में 48 संस्थाओं और 9 दुर्लभ रक्त ग्रुप के व्यक्तियों को सम्मानित किया। इससे पूर्व दोपहर में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन पर लोकहितम ब्लड बैंक की ओर से महारक्तदान शिविर का आयोजन भी किया। जिसमे ढाई सौ यूनिट रक्त एकत्रित किया। एक पहल संस्था के बच्चो ने जागो रे जागो विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रक्तदान का महत्त्व बताया।
मुख्य अतिथि आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र ने कहा कि हमारे शास्त्रों में दान का महत्व सदियों से रहा है। महर्षि दधीच ने देहदान कर सदियों पूर्व देहदान की परंपरा को शुरू किया। इसी प्रकार रक्तदान कर हम लोगों को जीवन प्रदान करते हैं। रक्त का दान कर हम न सिर्फ किसी का जीवन बचाने में सहयोग कर सकते हैं, बल्कि इससे आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है। लोकहितम 13 वर्षों से अनुकरणीय सेवा कार्य कर रही है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.प्रशांत गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नियंत्रित रहती है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया भी तेज होती है। महासचिव अखिलेश अग्रवाल ने ब्लड बैंक की प्रगति की जानकारी दी। सभी अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने किया। मंच का संचालन रिनेश मित्तल एवम् रोहित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सुनील विकल, सीताराम अग्रवाल, टीएन अग्रवाल, मुकेश जैन, अशोक अग्रवाल फरह वाले, महेंद्र कुमार सिंघल, मुकेश गर्ग, नरेंद्र बंसल, सुनील गोयल, शरद मित्तल, संजीव जैन, पंकज अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल, किशोर गोयल, शकुन बंसल, अतुल बंसल आदि मौजूद रहे।
नौ दुर्लभ ब्लड ग्रुप रक्तदाताओं को किया सम्मानित
लोकहितम संस्था ने मंच से 9 दुर्लभ (नेगेटिव) ब्लड ग्रुप रक्तदाताओं में ए नेगेटिव ब्लड के लिए नंदी महाजन, दीपक त्यागी, बी नेगेटिव के लिए मोंटी सोनी, अंकिता सिंह, अभिषेक भारद्वाज, ओ नेगेटिव ब्लड के लिए अभिषेक शर्मा, शिवम राय और एबी नेगेटिव ब्लड के लिए राजीव जैन, आशीष गुप्ता का निरन्तर रूप से रातो दिन सहयोग मिलता है, उन्हें विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया।
इन दस संस्थाओ को मिला अतिविशिष्ट सहयोगी सम्मान
आगरा व्यापार मंडल, रोबिन हुड आर्मी, मीरा माध्यम, अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा, रोमसंस ग्रुप, भारत विकास परिषद नूपुर जलेसर, जीवन किरण, अंत्योदय साप्ताहिक मिलन शाखा, अग्रवाल संगठन कमला नगर और श्री गुरुजी स्मारक समिति आरएसएस छावनी महानगर को अति विशिष्ट सहयोगी सम्मान से सम्मानित किया।