



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। निरन्तर सफलता की ओर बढ़ रही फिल्म द केरल स्टोरी एक तरफ बॉक्स आॅफिस पर कमाल दिखा रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी लोगों का दिल खूब जीत रही हैं। अदा शर्मा का एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में ‘द केरल स्टोरी’ में फातिमा का रोल निभाने वालीं अदा शर्मा जो कर रही हैं वो कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है। दरअसल अदा ने केमिस्ट्री के ढेरों केमिकल एलिमेंट्स के नाम को कविता में कुछ इस तरह सुनाती हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं।
वीडियो में अदा शर्मा के पीरियॉडिट टेबल को तूफानी अंदाज में गाया है। केमिस्ट्री के एलिमेंट्स के सारे नाम अदा इस वीडियो में कविता की लय में पढ़ती दिख रही हैं। दरअसल इस कविता को म्यूजिकल हार्मोनिस्ट और लेक्चरर साल 1959 में तैयार किया था। अब इसी कविता को अदा शर्मा ने ऐसे सुनाया है, जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं। अदा का ये शानदार वीडियो पपाराजी के कैमरे में कैप्चर हो गया है। वीडियो में अदा शर्मा कहती दिख रही हैं- आपलोग भी सीख लो, अगली बार से आपलोगों को भी ये गाना है। अदा ने एक सासं में सुना डाला केमिस्ट्री का पीरियॉडिक टेबल
इसके बाद अदा पूरा टेबल एक सांस में सुना जाती हैं। उन्हें सुनकर पपाराजी तो उनकी तारीफ कर ही रहे, सोशल मीजिया यूजर्स भी हैरान हैं। कुछ लोगों ने लिखा है- सारा, जान्हवी, अनन्या को ये चैलेंज देना चाहिए। एक ने बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा, ‘बॉलीवुड को वो लोग नहीं पसंद जो साइंस या इंटेलिजेंट वाली बातें करते हैं। यहां ये बातें करिए कि अपनी जीभ से नाक को कैसे टच कर सकते हैं।’ एक ने कहा- वाह री तेरा टैलेंट। एक और यूजर ने कहा- समझ नहीं आया लेकिन सुनकर अच्छा लगा।
वहीं फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की बात करें तो यह बॉक्स आॅफिस पर खूब तहलका मचा चुकी है। महज 15-20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अब तक देश भर में करीब 200 करोड़ के करीब कमाई कर डाली है। हालांकि वर्ल्डवाइड कमाई करीब 250 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। ये फिल्म इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल और ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।