



क्लीनिक को बंद कराने के साथ मुकदमा दर्ज करने की दी धमकी
एसीपी ने मामले को सुनकर मुकदमा दर्ज कराने के दिये आदेश
बाबा न्यूज
आगरा। स्थानीय पुलिस ने डॉक्टर दंपति के साथ अभद्रता कर उनका क्लीनिक बंद कराने, आवास का रास्ता अवरुद्ध करने और मुकदमे दर्ज करने की धमकी दी है। डॉक्टर दंपति ने इस मामले में जिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से जानकारी दी है। इसके साथ ही न्याय की गुहार लगायी है। इस मामले में एसीपी ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश थाने में दिये है।
डॉ.गरिमा गुप्ता और उनके पति डॉ. भूपेन्द्र गुप्ता ने प्रताप नगर में एक मकान खरीदा था। इसी कॉलोनी में भाजपा के नेता गौरव बंसल और बृज मोहन बंसल भी रहते हैं। इन लोगों ने प्रार्थी के घर की दीवार के पास लगे गेट को अवैध रुप से बंद कर दिया है। गेट खोलने के लिए कहने पर
प्रार्थी को धमकी देकर शांत कर दिया। इसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी में की। चौकी इंचार्ज ने मौके का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गेट बंद होने से कूड़ा और कचरा एकत्र हो रहा है। यह मानव के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। प्रार्थिया ने विगत 23 मई को गेट खुलवाकर सफाई कराने का प्रयास किया तो उपरोक्त भाजपा नेताओं के साथ करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ अभद्रता की। इसकी शिकायत तत्काल पुलिस से की। पुलिस ने भी प्रार्थी की बात को अनसुना कर दिया और उन्हें अपराधी की तरह से थाना जगदीशपुरा में ले गई। थाने में मोबाइल भी छीन लिया। किसी तरह से प्रार्थी ने कमिश्नर के पेशकार को सारी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें थाने से छोड़ा गया। इस घटना से डाक्टर दंपति भयभीत है। उनके साथ कोई भी हो सकती है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।