



मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। चाहरवाटी क्षेत्र के अकोला उधर निवासी मुकुंद चाहर का समस्त क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। विगत दिनों यूपीएससी में 273 वीं रैंक लाकर मुकुंद चाहर पुत्र जोगेंद्र चाहर ने क्षेत्र का नाम रोशन किया था, जिससे संपूर्ण चाहरवाटी क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई थी। वर्तमान में मुकुंद चाहर भोपाल में अपने परिवार के साथ रहते हैं। गांव पहुंचने पर सर्वप्रथम घासी बाबा के मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया एवं समस्त क्षेत्रवासियों ने अपने लाडले बेटे के स्वागत के लिए मनीराम मैरिज गार्डन में इकट्ठा होकर फूल मालाओं एवं साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में बुजुर्गों एवं क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद पाकर मुकुंद चाहर एवं उनके माता-पिता बेहद अभिभूत नजर आए। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय जनता का आभार प्रकट किया। हुए इस मौके पर मुख्य रूप से गंभीर प्रधान, वीरपाल प्रधान, इंजी. यशपाल चाहर, प्रमोद चाहर, भाजपा नेता हेमेन्द्र शर्मा, रामराज पहलवान, श्यामवीर प्रिंसिपल, हुकुम सिंह, जोगेंद्र बाबूजी, रतन सिंह, सोबरन मैनेजर, देशराज भगत, गंभीर पहलवान, लाल सिंह प्रधान, सहदेव चाहर,अरविंद चाहर, उदयवीर हवलदार, मनीराम चाहर,सुखबीर चाहर, संतराम पहलवान, गीतम पहलवान अन्य लोग उपस्थित रहे।