



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। लंदन के ओवल में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन आॅस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं। भारत को फॉलोआॅन बचाने के लिए 269 रन यानी अब 118 रन और बनाने हैं। फिलहाल अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत पांच रन बनाकर नाबाद हैं।
आॅस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। यानी भारतीय टीम अभी उसके स्कोर से 318 रन पीछे है। अब रहाणे और भरत से ही उम्मीदें हैं। गुरुवार को आॅस्ट्रेलिया ने 142 रन बनाए और उसके सात विकेट गिरे, जबकि भारत ने 151 रन बनाए और उसके पांच विकेट गिरे। गुरुवार को कुल 293 रन बने और 12 विकेट गिरे।
भारत का टॉप आॅर्डर पूरी तरह फेल रहा। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 13 रन, चेतेश्वर पुजारा 14 रन, विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। 71 रन तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा को आॅफ स्पिनर नाथन लियोन ने स्लिप में कैच आउट कराया। वह 48 रन बना सके। एक तरफ जहां भारतीय कप्तान रोहित ने दिग्गज आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इसलिए नहीं खिलाया क्योंकि ओवल में गेंद स्पिन नहीं होगी, वहीं दूसरी तरफ लियोन ने विकेट निकालकर करारा तमाचा जड़ा। अभी तीन दिन और बचे हैं, ऐसे में ट्रॉफी तक का रास्ता बेहद कठिन दिख रहा है।
इससे पहले गुरुवार को आॅस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन से आगे खेलना शुरू किया और टोटल में 142 रन जोड़कर आॅलआउट हो गए। ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया। वह 121 रन बनाकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन छह रन, एलेक्स कैरी 48 रन, मिचेल स्टार्क पांच रन, पैट कमिंस नौ रन और लियोन नौ रन बनाकर आउट हुए।वहीं, बुधवार को पहले दिन उस्मान ख्वाजा खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 43 रन और मार्नस लाबुशेन ने 26 रन की पारी खेली थी। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।