



अंकुर तिवारी/ बाबा न्यूज
आगरा। बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र अभय पुरा के गांव चित्रपुरा में शुक्रवार को सुबह विद्युत विभाग की टीम ने जेई अजय कुमार के नेतृत्व में मॉर्निंग रेट अभियान के तहत विद्युत बिल बकायेदारों और विद्युत चोरों के खिलाफ छापेमारी कर अभियान चलाया। इसमें विद्युत विभाग की टीम ने गांव में छापेमारी कर पांच जगह विद्युत चोरी पकड़ी और तीन विद्युत बिल बकायेदारों के यहां बिजली चलती हुई पाई गई। विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत बिल बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटकर पांच विद्युत चोरों एवं तीन विद्युत बिल बकायेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। बाह और अभय पुरा में कुल 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है! वही बाह में जेई प्रयाग सिंह ने अभियान चलाकर 12 लोगों के विद्युत कनेक्शन काटे जाने के बाद भी बिल का उपयोग करते मिले। इस दौरान अभय पुरा जे ई होसराम, अमित सक्सेना, धर्मेंद्र, शिवम साहू,आनंद मिश्रा, अनुराग शर्मा, अमर चंद्र, दीपू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।