



बाबा न्यूज़
आगरा। प्रथम अवधेश चन्द्र चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में आरबीएस कैंप ने मान्या क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से हरा दिया। टीम की जीत में मयंक शर्मा की हैट्रिक सहित चार विकेट का अहम योगदान रहा।
आयोजन सचिव डॉ. निशांत हुसैन ने बताया कि आरबीएस डिग्री कॉलेज के मैदान पर मैच का टॉस आरबीएस क्रिकेट कैंप के कप्तान ऋतिक चतुर्वेदी ने जीता और क्षेत्ररक्षण चुना। क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए । मोहित ने 23, सत्या ने 22 और ध्रुव ने 16 रन बनाए । आरबीएस कैंप की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ मयंक शर्मा ने हैट्रिक के साथ 4, कुलदीप ने 3, अनुपम गौतम ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरबीएस क्रिकेट कैंप की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया। कृष्णा ने 52, कुलदीप ने 17, अनिक चतुर्वेदी ने 11 रन बनाए। मान्या क्रिकेट अकादमी के लिए गेंदबाजी करते हुए मोहित ने चार विकेट लिए। इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. निखिल चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तवव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर डॉ. हेमेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ. संजय चतुर्वेदी, अभय गंगवार, डॉ. धनंजय सिंह, अमित श्रीवास्तव, सीए गौरव चतुर्वेदी, बल्देव भटनागर, डॉ. पीयूष सिंह, डॉ. अनुपम सक्सेना मौजूद रहे। अंपायर नईमुद्दीन और शिवेंद्र यादव थे।