



रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरवाए जायेंगे, छह अगस्त को लगेगा शिविर
बाबा न्यूज
आगरा। आगरा व्यापार मंडल के स्थापना कें 50 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 6 अगस्त को होने जा रहा है। इससे पूर्व कमला नगर स्थित होटल पार्कलेन में मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, विशिष्ट अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, लोकहितम महामंत्री अनिल अग्रवाल, रामलीला कमेटी आगरा के महामंत्री राजीव अग्रवाल, संगठन महामंत्री राकेश बंसल और व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने रक्तदान शिविर के पोस्टर विमोचन किया। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टी. एन. अग्रवाल ने बताया कि विगत पिछले वर्ष बेहद खराब मौसम के बाबजूद आगरा की सभी बाजार कमेटियों, एसोशिएशन और संस्थाओ के व्यापारियों द्वारा 562 युनिट का रक्तदान किया े ये आगरा शहर का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर साबित होगा जिसमे इस वर्ष एक हजार यूनिट रक्तदान का अकड़ा पार किया जायेगा। महामंत्री अशोक मंगवानी नें कहा कि 6 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर दरेसी न. 1 स्थित राम स्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज पर लगेगा। संयोजक तरून सिंह और राजीव गुप्ता ने बताया कि सभी प्रतिष्ठानों और व्यापारिक संस्थाओ के पास जाकर रक्तदान के लिये जागरूक करते हुए उसके लिए संकल्प पत्र भरवायेगेें जो कि रक्तदान शिविर के दिन तक जारी रहेगा। सभी पदाधिकारियों को अभी से इसके लिये जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने मंत्री पद के लिए अमित अग्रवाल पारुल के नाम की घोषणा की े इस दौरान आगरा की सभी व्यापारिक संस्था के प्रतिनिधित्व मौजूद रहा।