



सूरजमल पार्क का निर्माण25.63लाख की लागत से किया जायेगा
महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुरसीकरी। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के तेरह मोरी के पास महाराजा सूरजमल पार्क का शिलान्यास विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया। विधायक चौधरी बाबूलाल ने बताया कि महाराजा सूरजमल का पार्क भव्य तरीके से बनाया जा रहा है जिसमें 25.63लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह उनकी महाराजा सूरजमल के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर सिंह, नगर पंचायत किरावली प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया, घूरेलाल आर्य, होशियार सिंह (जिला पंचायत सदस्य) बॉबी सरपंच उंदेरा, टिकेंद्र मंडल अध्यक्ष, लाखन सिंह प्रधान, अशोक प्रधान, देवेंद्र सिंह, भूरा मेम्बर, रामनरेश इंदौलिया सभासद, तनुज सिंघल, व संबंधित विभागों के अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।