



बैंक में दिन दहाड़े चोरी की घटना से मची सनसनी
पुलिस सीसीटीवी से चोरों का पता लगाने में जुटी
मनोज परमार/ बाबा न्यूज
जगनेर। जनपद के थाना जगनेर अंतर्गत एसबीआई की शाखा परिसर से चोर खाद बीज व्यापारी का रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। दिन दहाड़े बैंक से व्यापारी के साथ हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और बैंक में सीसीटीवी फुटेज चैक करके चोरों का पता लगाने में जुट गई।
जगनेर के पटेल रोड स्थित एसबीआई शाखा परिसर की है। बाजीदपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र रामजी लाल गोस्वामी की आगरा तांतपुर रोड जगनेर में मनोज खाद बीज भंडार के नाम से दुकान है। मनोज के अनुसार वह दुकान से बैग में साढ़े आठ लाख रुपए बैग में रखकर बैंक में जमा कराने पहुंचा। बैंक परिसर में बने केबिन में रुपयों से भरा बैग रखकर खाते से संबंधित जानकारी लेने की लिए बगल में ही गया।
चंद सेकंड में वह वापस आया तो उसका रुपयों से भरा बैग गायब था। बैग नहीं दिखाई देने पर उसके पसीने छूट गए और इसकी जानकारी तत्काल बैंक कर्मियों को दी। सभी लोग बैग को तलाशने में जुट गए। बैंक से रुपयों से भरा बैग गायब होने की जानकारी पर खलबली मच गई और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी लेकर शाखा परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर चोरों का पता लगाने में जुट गई।
अपने साथ बैंक शाखा परिसर में हुई चोरी की घटना के बाद से व्यापारी मनोज कुमार का रो रोकर बुरा हाल है। उसने बताया है कि बैंक के बाहर उसके साथ कोई घटना होती तो अलग बात थी, लेकिन केबिन के अंदर से रुपयों से भरा बैग चोरी हो जाना बैंक कर्मियों की लापरवाही है। वह जान भी कैश जमा करने बैंक आता था तो केबिन के अंदर ही रुपयों का बैग रखता था। एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज चैक कर करके चोरों को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है। व्यापारी से बात की गई है। जल्दी ही चोर पकड़े जाएंगे।