



baba news
नई दिल्ली। जमिया हमदर्द विश्वविद्यालय ने वरिष्ठ पत्रकार अरशद फरीदी को स्वतत्रता सेनानी मौलाना सैयद अहमदुल्ला मद्रासी अवार्ड से सम्मानित किया। जमिया हमदर्द के बिजनेस एंड एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, वर्किंग जर्नलिस्ट क्लब और फ्रीडम फाइटर मेमोरियल सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। जामिया हमदर्द के हकीम अब्दुल हमीद आॅडिटोरियम में मुजाहिद आजादी मौलाना सैयद अहमदुल्ला मद्रासी की याद में आयोजित समारोह मे मौलाना आजाद विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व कुलपति पदमश्री प्रोफेसर अखतरुल वासे मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए।
इस अवसर पर उर्दू दैनिक मेरा वतन के मुख्य संपादक अरशद फरीदी और इंडिया न्यूज के सहायक संपादक मुहम्मद अफसर सहित कई पत्रकारों को मौलाना अहमदुल्ला मदारसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं समाज के अन्य क्षेत्रों की हस्तियों को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री प्रोफेसर अख्तरुल वासे ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली के लोग 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन से भली-भांति परिचित हैं. उनके नेतृत्व में लड़ी गयी आजादी की पहली लड़ाई के बारे में हमने बहुत कुछ सुना है, लेकिन लखनऊ और उसके आसपास क्या हुआ इसका जिक्र हम कम ही करते हैं।
कार्यक्रम में सवोर्कोन के प्रबंध निदेशक हाजी कमरुद्दीन, हाजी मोहम्मद जहूर अटैची वाले, मोहम्मद नईम मलिक, मुस्तफा कुरेशी, चौधरी शरीफ अहमद, हमदर्द के ओएसडी शौकत मुफ्ती, मोहम्मद शकील, नसीमुद्दीन, वकील एआरसी सूरी, इकबाल अंसारी मौजूद थे।
वर्किंग जर्नलिस्ट क्लब के पांच पत्रकारों अमीर अहमद राजा, नरेंद्र कुमार, सुषमा रानी, साहिल नकवी और वाहिद उस्मानी को अतिथियों ने मौलाना अहमदुल्लाह मद्रासी पुरस्कार प्रदान किया।
समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री प्रोफेसर प्रोफेसर अख्तरुल वासे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार की गाजीपुर पोल्ट्री एवं फिश मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी शामिल हुए।