



किरावली चेयरमैन कार्यालय पर पीएम को कार्यकर्ताओं ने सुना
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। भाजपा चेयरमैन प्रवीना सिंह के साथ भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के भोपाल संबोधन को टीवी पर लाइव देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, एक घर दो कानूनों से नहीं चल पाएगा, ठीक उसी तरह से एक देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं। आपको बता दें भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी को लेकर पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ता को सीधा और स्पष्ट मैसेज दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को प्रवीना सिंह चेयरमैन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन इंदौलिया,दीवान सिंह,अजयपाल सिंह,नरेश चित्तौड़िया, कृष्ण मोहन राजपूत,सभासद लाल बहादुर सिंह, सभासद दानिश कुरैशी,दीपचंद चाहर,राहुल डागुर,सुनील राजपूत,विपुल गोयल,हाजी रहीश,तनुज सिंघल,शानू कुरेशी,राहुल सिंह आदि ने कार्यक्रम को लाइव देखा।