



मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खैरागढ़। कस्बे के स्थानीय डाकबंगला और देवी मंदिर परिसर में आज अपना घर सेवा के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया। समिति के कार्यकर्ताओं ने लोगों को पर्यावरण बचाने को लेकर लोगों को पौधे लगाने का संदेश दिया गया। अपना घर सेवा समिति खैरागढ़ के संस्थापक रमोलाल गोयल ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा हर वर्ष किया जाता है। वृक्षों की देखभाल समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाता है। पौधों की सुरक्षा को लेकर टी गार्ड भी लगाए जाते है। समिति पांच वर्ष से अब तक सैकड़ों पौधे सार्वजनिक स्थान,मन्दिर परिसर लगा चुकी है। अपना घर समिति के संस्थापक रमोलाल,देवेंद्र मित्तल,बनवारी लाल ,मिट्ठन लाल गर्ग,प्रभात मंगल और अपना घर महिला समिति की ललिता मित्तल,लक्ष्मी गर्ग, वेदमती बंसल, विनीता गोयल,राजेश अग्रवाल के द्वारा पौधारोपण किया गया।