



बाबा न्यूज
आगरा। ताजनगरी के ख्याति प्राप्त अंग्रेजी कवि, साहित्यकार, समीक्षक और संपादक राजीव खंडेलवाल ने एक बार फिर अंग्रेजी साहित्य जगत में आगरा का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि राजीव खंडेलवाल के नवीनतम अंग्रेजी कविता संग्रह ‘ड्वेलिंग विद डिनायल’ को देश-दुनिया के जाने-माने समीक्षकों, शिक्षाविदों और संपादकों की सराहना मिली है। समीक्षा और सराहना के इन 26 बड़े-छोटे आलेखों को गुरुग्राम के अर्थ विजन पब्लिकेशंस ने क्विंटेसेंस आॅफ इमोशंस इन मैन एंड हिज सेल्फ, वॉल्यूम टू, क्रिटिक्स” के शीर्षक से 120 पृष्ठ की पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया है।
राजीव खंडेलवाल के काव्य सृजन और काव्य दर्शन पर प्रकाशित हुई समीक्षा की इस छठवीं पुस्तक का संपादन सीपी महिला महाविद्यालय जबलपुर की सेवानिवृत्त अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. शोभा दिवाकर ने बेहद प्रतिबद्धता के साथ किया है। इस पुस्तक में अंशुलिका पॉल, डीसी चैंबियाल, जयश्री गोस्वामी, जूलिया देवर्धी, के. बालाचंद्रन, कैलाश अहलूवालिया, मनोज कुमार पाठक, मारिया क्रिस्टीना, नीलांजना पाठक, केवी डोमिनिक, पीसीके प्रेम जैसे जाने-माने समीक्षकों और संपादकों के आलेख शामिल हैं।