



पौधारोपण के लिए आम नागरिकों को किया जा रहा जागरुक: अशोक रावत
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। तहसील क्षेत्र में रेंज में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग और एचएसडी इंटर कॉलेज कागारौल के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण बचाने और पौधारोपण करने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने जगह जगह नारे लगाते हुए लोगों से पौधे लगाने की अपील की।
वन विभाग के अधिकारियों ने एचएसडी इंटर कॉलेज के बच्चों के साथ वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अशोक रावत, ग्राम प्रधान पति बच्चू सोलंकी, प्रधानाचार्य परविन्दर कौर मौजूद रही । विद्यालय के बच्चों ने हाथों में संदेश लिखी तख्तियां, बैनर पोस्टर और वृक्ष लेकर गांव में भ्रमण करते हुए रैली निकालकर लोगों को पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान उनके साथ एचएसडी इंटर कॉलेज के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी रही।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अशोक रावत ने बताया है कि एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रैली निकालकर लोगों को पौधारोपण करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी आयशा नसीम ने बताया है कि 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत तहसील क्षेत्र में वन विभाग की तरफ से 132000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं अन्य विभागों से भी पांच लाख वृक्ष लगाए जाने है।