



बाबा न्यूज
आगरा। नरसी विलेज में बीती शाम करीब छह बजे विला नम्बर 294 के सामने दक्षिणांचल के करंट प्रवाहित तारों से टकरा कर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु हो गई । याद हो कि कुछ दिन पहले ही पार्क नम्बर छह के बाहर बिजली ट्रांसफारमर संख्या आठ की चपेट में आने से एक बन्दर की मौत हुई थी। आज जिस जगह मोर टकराया वहां पहले भी कई पक्षी अपनी जान गवां चुके हैं। खुले तार बिजली के खम्भे और उनको दी गई अर्थिंग के तार आदि इस बरसात के मौसम में किसी के लिए दुर्घटना का कारण बन सकते है। निवासी गण अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें।
>