



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। अपने घर का सपना आखिर कौन नहीं देखता, लेकिन आज के समय में ये सबसे महंगे और खचीर्ले कामों में से एक है। दरअसल, सपनों का आशियाना तैयार करने के लिए पहले लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी होती है और फिर उस पर मोटी रकम खर्च करके मन मुताबिक कंस्ट्रक्शन कराना होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग निर्माण में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल की कीमतें कम होने का इंतजार भी करते हैं, अगर आप भी इनमें से एक हैं तो फिर ये घर बनावाने की सही समय है। दरअसल, कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
घर तैयार कराने में वैसे तो सीमेंट, ईंट या अन्य मैटेरियल की जरूरत होती है, लेकिन इसमें सरिया का जितना अहम रोल होता है, उतना ही इस पर खर्चा भी आता है. इसके महंगे होने से घर बनने पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है। बीते दो महीने में देश के कई शहरों में सरिया की कीमतें औंधे मुंह गिरी हैं. कीमतों में आई गिरावट के लिए एक कारण मानसून को भी माना जा सकता है,लेकिन कुल मिलाकर अभी इसे खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा।
अगर आप और गिरावट का इंतजार कर रहे हैं, तो हो सकता है ये देरी आपकी जेब का खर्च बढ़ाने वाली साबित हो। दरअसल, देश भर में सरिया की कीमतों में रोजाना के हिसाब से बदलाव देखने को मिलता है। ऐसे में हो सकता है कि जिस रेट पर आज ये मिल रहा है, कल एकदम से उसके रेट बढ़ जाएं. अगर ऐसा होता है तो फिर आपका घर तैयार कराने का प्लान भी आगे बढ़ सकता है। फिलहाल, जिस रेट में सरिया मिल रहा है वो बीते साल के मुकाबले बेहद कम है। साल 2022 के अप्रैल महीने में तो इसका भाव आसमान पर पहुंच गया. उस समय घरेलू बाजार में ये करीब 78,800 रुपये प्रति टन के दाम पर बिक रहा था और इसमें त् जोड़कर देखें तो कीमत करीब 93,000 रुपये प्रति टन बैठती है।