



बाबा न्यूज़
आगरा। अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट के निवासियों ने अपार्टमेंट के बिल्डर के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। सोसाइटी के निवासी विगत कुछ समय से अपार्टमेंट में अधूरे कार्यों ,एसटीपी निर्माण, घटिया निर्माण, आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इसके निराकरण के लिए निवासी निरंतर बिल्डर से अनुरोध कर रहे हैं।परंतु बिल्डर द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।विशेष रूप से एस टी पी निर्माण न होने के कारण निवासियों को अत्यंत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है I एस टी पी निर्माण न होने से निवासियों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी निर्माण नहीं कराया गया है I बिल्डर मेंटनेंस के लिए निवासियों से चार्जेस वसूल रहा है। काफी निवासियों की शिकायत है की मेंटनेंस चार्जेस लेकर बिल्डर लंबे समय से उन्हे रसीद या पावती नहीं दे रहा है । बिल्डर ने सभी निवासियों से फ्लैट बेचते समय सिक्योरिटी ,क्लब हाउस के लिए पैसा लिया है ,जिसका बार- बार मांगने पर भी बिल्डर कोई हिसाब नहीं दे रहा है , जिससे निवासियों को इस फंड में प्रति आशंका बनी हुई है। क्लब हाउस अभी से गिरासू स्थिति में है I लंबे इंतजार व अनुरोधों के बाद सोसाइटी के निवासियों ने अब बिल्डर के विरुद्ध शांतिपूर्वक क्रमबद्ध तरीके से सत्याग्रह ,धरना ,प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत आज ये सांकेतिक धरना किया गया है । बिल्डर ने तत्काल अधूरे कार्य पूर्ण कराने शुरू नहीं किए तो हम सब इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे I इस धरने में अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट के निवासी , बुजुर्ग, महिलाएं ,बच्चे ने भाग लेकर बिल्डर का विरोध किया। धरने में रवि गुप्ता, मनोज सिंघल, डॉ सत्येंद्र,महेश चंद्रा,वीरेंद्र कुमार सिंह राज बांसवाल ,संजय अग्रवाल सी ए, एच के अरोरा अभिषेक रोहित सबलोक ,अंकित अग्रवाल,अभिनव अग्रवाल,अतिन मित्तल,गौरव शर्मा , आर के गुप्ता, कविता गुप्ता मंजू गांधी, श्वेता अग्रवाल श्रीमती सिमरन लालवानी, मीरा अग्रवाल, गुंजन सिंघल, पायल मित्तलआदि ने भाग लिया I