



अंकुर तिवारी/ बाबा न्यूज
बाह। पिनाहट के युवा खिलाड़ी प्रशांत पचौरी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए लगातार क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। पांचवी जिला स्तरीय पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट)में का आयोजन नौ जुलाई को आगरा के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमे प्रशांत ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तरीय टीम में अपना स्थान पक्का किया। प्रशांत पचौरी पुत्र श्री सीताराम पचौरी ने अपने 50 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रशांत पचौरी बाह के भदावर पी. जी कॉलेज में बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र है। भदावर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुकेश यादव ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे कॉलेज के छात्र प्रशांत पचौरी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर बाह क्षेत्र के साथ ही हमारे कॉलेज का नाम भी रोशन किया और हमारे कॉलेज व बाह क्षेत्र के लिए वह लगातार पदको की बारिश कर रहे हैं। यह हमारे कॉलेज के लिए बड़ी गर्व की बात है और हमें बहुत ही खुशी है। प्रशांत के कोच रिपुदमन सिंह ने बताया कि आज प्रशांत की मेहनत रंग लाई है वह दिन रात मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं और इससे पहले भी वह राज्य व आदि के लिए लगातार पदकों की बारिश कर रहे हैं। प्रशांत की कामयाबी पर कोच रिपुदमन सिंह, प्राचार्य डॉ.सुकेश यादव,प्रो. महेन्द्र कुमार, प्रो. निर्भय सिंह ,प्रो. शम्स आलम, डॉ. सुमनलता पाल, डॉ. सतीश यादव , डॉ. दिग्विजय यादव नाथ,डॉ.प्रवेंद्र चौधरी , डॉ. क्षमा मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार गुर्जर, डॉ. प्रवेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ. मुलायम सिंह यादव, डॉ. राघवेन्द्र सिंह, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डॉ. ओमकार यादव, डॉ. पंकज अग्रवाल,लोकेन्द्र सिंह, डॉ. आशीष गुप्ता, उदयभान,कोमल सिंह,भावना कन्नौजिया, धर्मेंद्र,निखिल,हरिनिवास शर्मा, जितेंद्र पचौरी ,रामलाल पचौरी आदि ने बधाई दी।