



विनोद अग्रवाल/ बाबा न्यूज
बरसाना/मथुरा। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा बेहतरीन कार्यप्रणाली को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के गृह जनपद में इसी पद पर तैनाती दी गई है।
उल्लेखनीय करीब तीन वर्ष के कार्यकाल में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा ने जनपद में संचालित 2363 आंगनवाड़ी केन्द्रों को आधुनिकता में तब्दील करने के साथ जनपद को कुपोषण से मुक्त करने एक नई मिशाल पेश की। 260 ऐसे केन्द्र थे जो खुले आसमान के नीचे चल रहे थे जिन्हें शासकीय भवनों में शिफ्ट कर फर्नीचर आदि की सुविधाओं से सुस्जित्त करने का किया।
विदित रहे डीपीओ डॉ मिश्रा के ज्वाइन करने से पहले जनपद में मात्र दो तीन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ही फर्नीचर की सुविधा थी। डॉ मिश्रा ने शासन के साथ जनपद की सामाजिक संस्थाओं के साथ सरकारी संस्थाओं के सहयोग से उनकी दशा व दिशा बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इनकी कार्यप्रणाली को देख जिलाधिकारी पुलखित खरे व मुख्य विकास अधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।