



पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य संजय कुमार जैन, माधुरी जैन, रुक्मणी जैन, मीरा जैन परिवार को मिला
बाबा न्यूज
आगरा। महामुनिराज विद्यासागर जी महाराज के परम पूज्य शिष्य मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज को श्री दिगम्बर जैन धर्म प्रभावना समिति, आगरा दिगम्बर जैन परिषद व श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति द्वारा एवं बाहर से पधारे भक्तों ने श्रीफल भेंट किया गया। धर्मसभा का शुभारम्भ हेमलता जैन ने मंगलाचरण के साथ किया। सचिन जैन, राजेन्द्र कुमार जैन, ओमप्रकाश जैन, मोहिताज जैन, प्रवीन जैन, पूनम जैन द्वारा चित्रानवरण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। मुनिश्री का पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य संजय कुमार जैन, माधुरी जैन, रुक्मणी जैन, मीरा जैन परिवार को प्राप्त हुआ।
धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनिश्री ने कहा कि कषाय करना, क्रोध किसके लिए हैं, जब दुश्मन सामने हो तो इतना क्रोध करो कि वह आपसे घबरा जाये, मान कषाय वहाँ होती है जहाँ यह तुम्हारे स्वाभिमान को नष्ट करे, सज्जनता को नष्ट करे, धर्म को नष्ट करे। मायाचारी वहाँ करो जहाँ धर्म बचा सको, माँ बगैर मायाचारी के बच्चे का पालन नहीं कर सकती है। लोभ कषाय नहीं होगी तो हम गृहस्थी नहीं बचा पायेंगे, न धर्म कर पायेंगे जितने पैसे वाले होते हैं, वे लोभी होते हैं। यदि लोभी नहीं तो दान कैसे करेंगे। महाराज जी ने पिता व बेटे के गाड़ी के उदाहरण से समझाया, सज्जन बेटे ने उसको मंदिर, धर्म से जोड़ दिया।
सारी दुनिया में कोई भी चीज भगवान को चढ़ने के बाद पवित्र व पूज्यनीय हो जाती है, उसे ये प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सम्मान पूर्वक खाते हैं। जबकि जैनी भगवान को चढ़ी हुयी दव्य को स्पर्श तक नहीं करता। भगवान को चढ़ी हुयी वस्तु को हमारे यहाँ स्पर्श करने से भी स्पष्ट मना किया गया है, निर्माल्य माना गया है।
दूसरों के दु:खों को देखकर आँसू बह जाये तो वह धर्म है, यदि व्यक्ति को स्वयं के दु:खों पर पीड़ा आ जाये तो यह जहर है। दूसरों की पीड़ा पर आंसू बहे तो वह मोती है. शुभ है, मांगलिक है नहीं तो नारियल के छेद है।
धर्मसभा में मुख्य रूप से प्रदीप जैन पीएनसी, निर्मल जैन मोठ्या मनोज जैन बाकलीवाल, नीरज जैन जिनवाणी, पंकज जैन सीटीवी, पन्नालाल बेनाड़ा, जितेन्द्र जैन, हीराला बैनाड़ा, जगदीश प्रसाद जैन दिलीप जैन राकेश जैन परदे वाले अनन्त जैन, राकेश सेठी मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू, , राकेश जैन बजाज, अंकित जैन अनिल जैन रईस सुभाष चंद जैन शुभम जैन राहुल जैन, अंकुश जैन, अमित जैन बॉबी, मुकेश जैन, सुनील जैन, रमेश चन्द जैन आदि उपस्थित थे।