



बाबा न्यूज
आगरा। आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद ने मंडलायुक्त सभागार में महायोजना-2031 की समीक्षा की। इसके बाद वह कमला नगर स्थित आवास विकास परिषद के सर्किल आॅफिस का निरीक्षण करने गए। उन्होंने सिकंदरा-बोदला रोड स्थित परिषद के कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। योजनाओं की समीक्षा करते हुए अरतौनी में प्रस्तावित आवासीय योजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी की। वर्तमान व भविष्य के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मथुरा के वृंदावन स्थित छटीकरा आवासीय योजना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने हाथरस में प्रस्तावित आवासीय योजना के लिए भूमि अवार्ड करने के निर्देश भी दिए। आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद ने महायोजना में हरित क्षेत्र, तालाब, वॉटर बाडीज और ग्राम सभा की जमीन को स्पष्ट तरीके से चिह्नित करने के निर्देश दिए। महायोजना के ड्राफ्ट को शासन को भेजने से पूर्व बोर्ड से पास कराने और समीक्षा करने जोर दिया। इस अवसर पर उप आवास आयुक्त अजय नारायण सिंह , अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार सिह मौजूद रहे।