



बाबा न्यूज
आगरा । डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, पंडित दीन दयाल ग्रामीण संस्थान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रो नीलिया डेविड ने विश्वविद्यालय के छात्रों को नई शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम का उद्देश्य व महत्व को समझाते हुए उस पाठ्यक्रम को अपने जीवन में कैसे उतारे। अपने जीवन को सफल बनाएं। कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं ने प्रो नीलिया डेविड का स्वागत, अभिनंदन के साथ साथ धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद कुमार, कॉर्डिनेटर बी ए (आर्ट्स) द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आयोजन प्रो यू सी शर्मा, डीन आर्ट्स, डॉ मनोज राठौर, डायरेक्टर पंडित दीन दयाल संस्थान द्वारा किया गया । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ आभा सिंह ने किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र आदि मौजूद रहे।