



बाबा न्यूज
मुंबई। जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच कानूनी लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है। एक ओर जहां कोर्ट ने जावेद अख्तर को समन जारी किया और अदालत में 5 अगस्त को पेश होने को कहा है, वहीं उनके ऊपर लगाए गए ‘जबरन वसूली’ समेत 4 आरोपों को खारिज कर दिया है। मंगलवार को कोर्ट ने माना कि गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली का कोई मामला नहीं बनता है। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति से लिखित माफी मांगने के लिए कहना मूल्यवान सुरक्षा के तहत नहीं आता, क्योंकि सहूलियत के हिसाब से किसी कानूनी अधिकार न तो बनाया जा सकता है, न ही उसका विस्तार किया जा सकता है, न तो इसका ट्रासंफसर हो सकता है।
जावेद अख्तर के खिलाफ कंगना रनौत की यह शिकायत का यह मामला एक्टर ऋतिक रोशन के साथ उनके सार्वजनिक विवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। एक्ट्रेस की याचिका के मुताबिक, मार्च 2016 में जावेद अख्तर ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को अपने घर बुलाया और मांग की कि वह ऋतिक रोशन से माफी मांगें। कंगना ने याचिका में कहा है कि ऋतिक रोशन के साथ उनके विवाद का जावेद अख्तर से कोई लेना-देना नहीं है।
कंगना ने अपने आरोपों में कहा है कि आरोपीजावेद अख्तर ने गलत इरादे से उन्हें और उनकी बहन को मार्च 2016 के महीने में जुहू स्थित अपने घर पर बुलाया और आपराधिक रूप से डराया-धमकाया। साथ ही उन्हें जबरन अपने साथी कलाकार ऋतिक रोशन से लिखित माफी मांगने के लिए कहा। उन्होंने ऐसा किया ताकि वह उस साथी कलाकार के सपोर्ट में एक कागजी सबूत बना सकें।