



बाबा न्यूज
आगरा। श्रीमती बीडी जैन कन्या महाविद्यालय में इस माह में जन्मी प्रवक्ताओं प्रो. कुसुम शर्मा, डॉ. नसीम अख्तर, श्रीमती अजरा, डॉ. संगीता कुमारी एवं सुरभि सत्याभा द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर प्रांगण में एक-एक पौधारोपण किया गया। इस नवीन परंपरा के उपलक्ष्य में महाविद्यालय का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. वंदना अग्रवाल ने किया। प्राचार्या ने कहा कि उससे प्रवक्ताओं का जन्मदिवस यादगार रहेगा। साथ ही महाविद्यालय प्रांगण भी हरा-भरा रहेगा। प्रवक्ताएं पौधारोपण करने के साथ-साथ उसकी पूरी देखभाल भी करेंगी। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय सौन्दर्य समिति प्रभारी प्रो. मीरा अग्रवाल ने प्रवक्ताओं को कविता के माध्यम से जन्मदिवस की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रो. शिखा श्रीधर, प्रो. शुभलेश कुमारी, डॉ. नेहा विश्वकर्मा, पूजा सिंह, प्रियंका रानी, हेमलता शिवहरे एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहीं।