



पूर्व में धार्मिक स्थल के वादे को किया पूरा
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। कस्बा के वार्ड नंबर 1 में पूर्व में आवारा पशुओं की आपस की लड़ाई में धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त हो गया था। उस दरमियान वार्ड नंबर के लोगों द्वारा धार्मिक स्थल के जीर्णोद्धार की मांग नगर पंचायत चेयरमैन प्रवीना सिंह के समक्ष उठाई थी। चेयरमैन प्रवीना सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया था कि शुभ मुहूर्त आने पर धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार करा दिया जायेगा। शनिवार को शुभ मुहूर्त होने पर धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार करा दिया एवं विधि विधान से नगर पंचायत चेयरमैन प्रवीना सिंह व नगर पंचायत प्रतिनिधि अभिजीत सिंह ने अपने सभासदों के साथ पूजा अर्चना भी की। धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार नगर पंचायत चेयरमैन ने अपने निजी खर्चे से कराया है। इससे पूर्व में भी चेयरमैन प्रतिनिधि ने धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए निजी खर्चे से कराए जाने की बात कह चुके हैं। इस दौरान वार्ड नंबर एक के सभी लोगों ने चेयरमैन व चेयरमैन प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया। मौके पर सभासद प्रेम सिंह, पूर्व कैप्टन अजयपाल सिंह, आरके इंदौलिया, सभासद गीतम सिंह, सभासद विनोद इंदौलिया, सभासद लक्ष्मीकांत, राहुल चौधरी, रमेश, दीनू, धर्मवीर, विशंभर सिंह, रेवती प्रसाद, मूलचंद, राजवीर सिंह उपस्थित रहे।