



बाबा न्यूज
आगरा। राधा दामोदर सेवा समिति की ओर से हरियाली तीज उत्सव कैलाश पुरी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर मनाया गया। मुख्य अतिथि जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल और पूर्व विधायक महेश गोयल रहे। अध्यक्ष शिवराम सिंघल ने बताया कि महिलाओं के सभी बहनें हरे रंग के भारतीय परिधान में हाथों में मेंहदी और सोलह श्रृंगार में सजकर पहुंची। महिलाओं ने सावन के मल्हार गीतों पर नृत्य कर खूब आनंद लिया। इस अवसर पर संस्थापिका आशा अग्रवाल, महामंत्री दुर्गेश गर्ग, किशन गर्ग, कपिल सिंघल, वर्षा सिंघल, मिथलेश सिंघल, नीनू सिंघल, स्वेता राठौर, सिम्पल अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, मीना गर्ग, ममता अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, कुसुम लता, अर्चना, रंजना, दीपिका, सीमा, शिल्पी, हर्षा, नीतू, गीता आदि मौजूद रहे।