



बाबा न्यूज
आगरा। सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जी के चालिया पर्व समापन के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया गया। शास्त्रीपुरम संगठन अध्यक्ष तरुण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद एस.पी सिंह बघेल ने किया, जिसमे गौरव शर्मा पार्षद, प्रवीना राजावत, कौशल वसिष्ठ मौजूद थे। इसके पश्चात भगवान झूलेलाल के चित्र पर सिन्धी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर ज्योति जलाकर पल्लव गाकर, भोग लगाकर भव्य भंडारा प्रारम्भ किया। इसमें पंचायत से कोषाध्यक्ष जयराम दास , उपाध्यक्ष भजनलाल प्रधान, सुशील नोतनानी, पुरषोत्तम लछवानी, नरेश देवनानी , किशोर बुधरानी,अमृत मखीजा, रोहित आयलानी , जयप्रकाश केशवानी , शास्त्रीपुरम संगठन से तरुण कुमार ,हर्ष असनानी, भगवान दास, विनोद करमानी, मनीष हेमानी, कमल जुम्मानी,परसराम झामनानी अशोक सोनी, सनी वासवानी, अप्पू भाई, राहुल मखीजा,गोपाल खत्री, मनीष भाई, मनोहर लाल बसंतानी,मनीष हेमानी, राजकुमार सोनी,पवन असवानी, कैलाश चंद,वासदेव केशवानी ,चंदन, युगल जुम्मानी, मनीष जुम्मानी,अंकित मंगलानी, राजेश,एव समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित थो । भगवान झूलेलाल जी की आरती के पश्चात महिला मंडल से दादी गोपी, सीमा,विनीता, सरिता, ममता , संचिता, नीरू द्वारा भगवान झूलेलाल जी की भजन पर जमकर नृत्य किया। आयोलाल झूलेलाल के जयकारों का उदघोष लगाए ।